Skip to main content

How Lord Ram Died प्रभु श्री राम की मुत्यु कैसे हुवा

Lord Rama death story in Hindi :
जिस तरह दुनिया में आने वाला हर इंसान
अपने जन्म से पहले ही अपनी मृत्यु की
तारीख यम लोक में निश्चित करके आता
है। उसी तरह इंसान रूप में जन्म लेने वाले
भगवान के अवतारों का भी इस धरती
पर एक निश्चित समय था, वो समय
समाप्त होने के बाद उन्हें भी मृत्यु का
वरण करके अपने लोक वापस लौटना पड़ा
था।हम अब तक आप सब को भगवान
श्रीकृष्ण और भगवान लक्ष्मण की
मृत्यु या यूँ कहे की उनके स्वलोक गमन
की कहानी बता चुके है।
आज हम जानेंगे की भगवान श्री राम कैसे
इस लोक को छोड़कर वापस विष्णुलोक
गए। भगवान श्री राम के मृत्यु वरण में
सबसे बड़ी बाधा उनके प्रिय भक्त
हनुमान थे। क्योंकि हनुमान के होते हुए
यम की इतनी हिम्मत नहीं थी की वो राम
के पास पहुँच चुके। पर स्वयं श्री राम से
इसका हल निकाला। आइये जानते है कैसे
श्री राम ने इस समस्या का हल निकाला।
एक दिन, राम जान गए कि उनकी मृत्यु
का समय हो गया था। वह जानते थे कि
जो जन्म लेता है उसे मरना पड़ता है। “यम
को मुझ तक आने दो। मेरे लिए वैकुंठ, मेरे
स्वर्गिक धाम जाने का समय आ गया
है”, उन्होंने कहा। लेकिन मृत्यु के देवता
यम अयोध्या में घुसने से डरते थे क्योंकि
उनको राम के परम भक्त और उनके महल
के मुख्य प्रहरी हनुमान से भय लगता था।
यम के प्रवेश के लिए हनुमान को हटाना
जरुरी था। इसलिए राम ने अपनी अंगूठी
को महल के फर्श के एक छेद में से गिरा
दिया और हनुमान से इसे खोजकर लाने के
लिए कहा। हनुमान ने स्वंय का स्वरुप
छोटा करते हुए बिलकुल भंवरे जैसा
आकार बना लिया और केवल उस अंगूठी
को ढूढंने के लिए छेद में प्रवेश कर गए,
वह छेद केवल छेद नहीं था बल्कि एक
सुरंग का रास्ता था जो सांपों के नगर नाग
लोक तक जाता था। हनुमान नागों के राजा
वासुकी से मिले और अपने आने का
कारण बताया।
वासुकी हनुमान को नाग लोक के मध्य में
ले गए जहां अंगूठियों का पहाड़ जैसा ढेर
लगा हुआ था! “यहां आपको राम की
अंगूठी अवश्य ही मिल जाएगी” वासुकी
ने कहा। हनुमान सोच में पड़ गए कि वो
कैसे उसे ढूंढ पाएंगे क्योंकि ये तो भूसे में
सुई ढूंढने जैसा था। लेकिन सौभाग्य से,
जो पहली अंगूठी उन्होंने उठाई वो राम की
अंगूठी थी। आश्चर्यजनक रुप से, दूसरी
भी अंगूठी जो उन्होंने उठाई वो भी राम
की ही अंगूठी थी। वास्तव में वो सारी
अंगूठी जो उस ढेर में थीं, सब एक ही जैसी
थी। “इसका क्या मतलब है?” वह सोच में
पड़ गए।
वासुकी मुस्कुराए और बाले, “जिस
संसार में हम रहते है, वो सृष्टि व विनाश
के चक्र से गुजरती है। इस संसार के
प्रत्येक सृष्टि चक्र को एक कल्प कहा
जाता है। हर कल्प के चार युग या चार
भाग होते हैं। दूसरे भाग या त्रेता युग में,
राम अयोध्या में जन्म लेते हैं। एक वानर
इस अंगूठी का पीछा करता है और पृथ्वी
पर राम मृत्यु को प्राप्त होते हैं। इसलिए
यह सैकड़ो हजारों कल्पों से चली आ रही
अंगूठियों का ढेर है। सभी अंगूठियां
वास्तविक हैं। अंगूठियां गिरती रहीं और
इनका ढेर बड़ा होता रहा। भविष्य के रामों
की अंगूठियों के लिए भी यहां काफी जगह
है”।
हनुमान जान गए कि उनका नाग लोक में
प्रवेश और अंगूठियों के पर्वत से
साक्षात, कोई आकस्मिक घटना नहीं
थी। यह राम का उनको समझाने का मार्ग
था कि मृत्यु को आने से रोका नहीं जा
सकेगा। राम मृत्यु को प्राप्त होंगे। संसार
समाप्त होगा। लेकिन हमेशा की तरह,
संसार पुनः बनता है और राम भी पुनः
जन्म लेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

INDIA ONLY ONE SAINT FLY BY GODS GARUD VIMAN-PLANE

Sant Tukaram Vaikuntha trip in Vimana(Flying Vehicle) One of the things that has fascinated me is the story of Sant Tukaram Maharaja who was a spiritual saint and is well known for his Abhanga's(Poems). His story of Travel to Vaikuntha in God Vishnu's Vimana(Flying Plan) is a interesting account which mentions the Flying Vehicle coming from skies. Sant Tukaram (c.1608-c.1650), also Shri Tukaramm was a seventeenth century Marathi poet Sant of India. He lived in small town called Dehu which is located near to Pune city. Dehu houses many temples of Sant Tukaram the famous one is the Gatha Temple where about 4,000 abhangs (verses) created by Tukaram maharaj are pasted on the walls. In Dehu the hillock is located were its be lived that the Flying vehicle of Lord Vishnu came to take Sant Tukaram to Vaikuntha.To this day, devotees gather at the hillock and sing his praises. Tukaram Maharaj was a devotee of Vitthal (a form of Lord Krishna), the supreme God in Vaishnavism. His...

MYSTERY OF DEHU SAINT TUKARAM IN HINDHI

भगवान के दर्शन पूना से नौ मील दूर बाघोली नामक स्‍थान में एक वेद-वेदान्‍त के प्रकाण्‍ड पण्डित तथा कर्मनिष्‍ठ ब्राह्मण रहते थे। उनको तुकाराम की यह बात ठीक न जंची। तुकाराम जैसे शूद्र जाति वाले के मुख से श्रुत्‍यर्थबोधक मराठी अभंग निकलें और आब्राह्मण सब वर्णों के लोग उसे संत जानकर मानें तथा पूजें, यह बात उन्‍हें जरा भी पसंद न आयी। उन्‍होंने देहू के हाकिम से तुकाराम जी को देहू छोड़कर कहीं चले जाने की आज्ञा दिलायी। इस पर तुकाराम पण्डित रामेश्‍वर भट्ट के पास गये और उनसे बोले- "मेरे मुख से जो ये अभंग निकलते हैं, सो भगवान पाण्‍डुरंग की आज्ञा से ही निकलते हैं। आप ब्राह्मण हैं, ईश्‍वरवत हैं, आपकी आज्ञा है तो मैं अभंग बनाना छोड़ दूँगा, पर जो अभंग बन चुके हैं और लिखे रखे हैं, उनका क्‍या करूँ?" भट्ट जी ने कहा- "उन्‍हें नदी में डुबा दो।" ब्राह्मण की आज्ञा शिरोधार्य कर तुकाराम ने देहू लौटकर ऐसा ही किया। अभंग की सारी बहियां इन्‍द्रायणी के दह में डुबो दी गयीं। पर विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा तुकाराम के भगवद्प्रेमोद्गार निषिद्ध माने जायें, इससे तुकाराम के हृदय पर बड़ी चोट लगी। उन्‍ह...

NASA USE ANCIENT HINDU SOLAR SYSTEM BY VEDAS प्राचिन हिंदु वेद के अनुसार नवग्रह

Navagrahas Graha (from Sanskrit ग्रह gráha — seizing, laying hold of, holding) is a 'cosmic influencer' on the living beings of mother Bhumadevi (earth). In Hindu Astrology, the Navagraha (Sanskrit: नवग्रह, nine planets or nine realms) are some of these major influencers. Overview Ancient Indian seers had an extensive knowledge of Astronomy derived from observation, analysis and profound insight. They observed also that planetary movements and human affairs presented remarkable coincidences and concurrences within repetitive cyclic patterns that made them predictable. Thus they codified their composite knowledge of Astronomy and Astrology into a single science called Jyotisha. And this work became sufficiently significant to human affairs that it was invested with the status of a Vedanga, a limb of the Vedas. "The Sanskrit word captures the idea that these nine grahas are living energies which put out waves of energy. These waves of ener...