Amazing fact #1: Brain Power एक इंसानी दिमाग में इतनी स्टोरेज क्षमता (मेमोरी पॉवर) होती हैं कि 2.5 petabytes डाटा स्टोर कर सकता हैं|1 petabyte में 1024 Terabytes और एक terabyte में 1024 GB होते है|यानी अगर हम इतनी बड़ी फिल्म बनाते है, तो वह 26,21,440 GB की फिल्म होगी|जिसे हम अगर देखने बेठे तो हमें वो पूरी मूवी देखने में 300 साल से भी ज्यादा का समय लग जाएगा| Amazing fact # 2: Light प्रकाश की गति 299792 किलोमीटर प्रति सेकंड हैं जिसका मतलब यह हैं कि यदि आप प्रकाश की गति से सफ़र करते हैं तो आप एक सेकंड में पृथ्वी के 7.5 चक्कर लगा सकते हैं| Amazing fact # 3: Universe एक आकाशगंगा में इतने तारे होते हैं कि अगर आप एक मिनट में 100 तारे गिनते हैं तो आपको पूरी आकाशगंगा के सारे तारे गिनने में 2000 हजार वर्ष का समय लग जाएगा| और अभी तक यह अनुमान लगाया गया हैं कि इस संसार में 2000 अरब से ज्यादा आकाशगंगाएं हैं| Amazing fact # 4: Most Expensive Meterial दुनिया का सबसे महंगा पदार्थ एंटीमैटर (प्रतिप्रदार्थ) है जो प्रतिकणों जैसे पाजीट्रान, प्रति-प्रोटान, प्रति-न्युट्रान मे बना होता है|इसके 1 ग्राम क...